द्वन्द्व का दीपक
यूं ही जलता रहे
संसार द्वन्द्व का नाम है
कभी अहम् पर
कभी चेतन पर
कभी मार्क्सवादिता पर
कभी पूंजीवाद पर
द्वंद्व दीपक का संदेश है।
कभी भगवा टीशर्ट की हार पर
काली टीशर्ट का काला जादू बतलाना
कभी मार्क्सवादिता पर
पानी बचाने की मुहिम का तंज कसना
कभी पानी मुफ्त करने की अपील करना
सारा द्वंद्व ही तो है
द्वंद्व दीपक का संदेश है।
कभी एक आंख से देखना
कभी दूसरी से परखना
कभी दाढ़ी रख कर पेश होना
द्वन्द्व का ही हिस्सा है
द्वंद्व सबके जीवन का किस्सा है
जिसने द्वन्द्व पढ़ना सीखा है
उसके लिए जिंदगी एक लतीफा है
द्वन्द्व पर लिखना अनोखा है
पर सच है द्वंद्व दीपक का लेखा है।
Absolutely right g
ReplyDelete