एक दिन हम 'कान्हा' में बैठे,
इतने में एक हिंगलिश मेंम आई।
शुक्र है बॉय कट बाल थे,
वरना हम उलझ जाते।
गले प्रेशियस स्टोन माला,
जिस पर गोगल झूले निराला ।
माला और गोगल का अद्भुत मेल,
हमने देखा पहली बार यह खेल।
फिट व फाइन उसका लिबास,
जो दे उसे पूरा आत्मविश्वास।
लाल लिपस्टिक ,मोतिया दांत
आइब्रो उसका तीर कमान
पतले होंठ , सजीले नैन
जो देखे ना पावे चैन।
हमने ऐसी हिंगलिश मेम देखी।
काउंटर से इडली लाई,
टेबल बैठ मुंह ही मुंह चबाई।
जब तब उसने कोर लिया,
हमने छुप-छुप दर्श किया।
पार्किंग में जब गाड़ी फंसी,
उसने मैनेजर की खूब कसी।
पहले धीरे हिंदी बोली,
फिर गिटपिट इंग्लिश पेली।
देख नजारा हम घबराए,
पर वह बड़े सहज से नजर आए।
रथ सवार हो सरपट दोड़ी ,
हमें आज भी याद है वह घड़ी।
फिर हम कभी ना 'कान्हा ' गए,
ना उनके दीदार हुए।
हमारी हालत सांप - छछूंदर,
अब भूलें कि याद करें।
उसके अद्भुत इखलाक
देते हैं अक्सर प्रकाश ।
हमने ऐसी हिंग्लिश मेम देखी।
Comments
Post a Comment