कल जन्मदिन पर सैंकड़ों
आई शुभकामनाएं
सभी ने दिल से भेजी
अनन्त मनोकामनाएं
जो मिला प्यार वह था
बड़ा अनमोल रत्न
मैं सहेज कर रखूंगा
इसे करके पूरे जत्न
रेकर्स ने याद किया किसी ने
डिसेंट सोच से, किसी ने लौंडा बोल के
बिजली वालों ने याद किया
फिर से दिल खोल के
चट्ठा साहब ने साहित्य की ओर से
भेजा संदेश चासनी इसकी घोल के
वकीलों में बिंद्रा साहब ने सुबह ही
घनघनाया फोन वाहे गुरु बोल के
GLA वालों ने खूब बनाई रेसिपी
मेरी केक और पार्टी को साथ तोल के
बाकी सब तो बच्चे -बच्चियां हैं
कहा हैप्पी बर्थडे अंकल बोल के
कशिश दिल में रह गयी
रंगा के उस फोन की
सबसे पहले जो विश करता था
मोहन प्यारे बोल के।।
आई शुभकामनाएं
सभी ने दिल से भेजी
अनन्त मनोकामनाएं
जो मिला प्यार वह था
बड़ा अनमोल रत्न
मैं सहेज कर रखूंगा
इसे करके पूरे जत्न
रेकर्स ने याद किया किसी ने
डिसेंट सोच से, किसी ने लौंडा बोल के
बिजली वालों ने याद किया
फिर से दिल खोल के
चट्ठा साहब ने साहित्य की ओर से
भेजा संदेश चासनी इसकी घोल के
वकीलों में बिंद्रा साहब ने सुबह ही
घनघनाया फोन वाहे गुरु बोल के
GLA वालों ने खूब बनाई रेसिपी
मेरी केक और पार्टी को साथ तोल के
बाकी सब तो बच्चे -बच्चियां हैं
कहा हैप्पी बर्थडे अंकल बोल के
कशिश दिल में रह गयी
रंगा के उस फोन की
सबसे पहले जो विश करता था
मोहन प्यारे बोल के।।
Comments
Post a Comment