यूं तो गुदगुदाना
होता है कोमल अंगों
या भावनाओं का सहलाना
मित्रों के खेमे में जब बात हो
तब मुश्किल होता है
इस शब्द को समझाना
फिर भी एक कोशिश है
पसंद आए तो बतलाना।
जब भौंरों का गुंजन हो
कलियां लगे चटकने
देख - देख कर इस लीला को
जब मन लगे भटकने
रोम - रोम फटने लगे
हवा लगे जब चुभने
समझो किसी ख्वाब ने
गुदगुदाया है।
जब औलाद ने कहीं
मान बढ़ाया हो
नेह सीने से निकल
आंखों में छलछलाया हो
पापा होने का मतलब
असल में पाया हो
समझो रिश्ते ने गुदगुदाया है।
जब कभी बारिश की
तेज झड़ी लगी हो
और उसमें भीगे हों
ऊपर से भूख लगी हो
घर आने पर पत्नी ने
पकोड़े खाने को परोसें हों
समझो भूख ने गुदगुदाया है।
कांपती हुई देह हो
बदन पर कपड़े कम हों
अलाव कहीं जला हो
उस पर टूट पड़े हों
समझो अग्नि ने गुदगुदाया है।
जब जाड़े की रात हो
प्यार अपना साथ हो
थोड़ा जोश जुनून हो
डांस का एक दौर हो
अंदर थोड़ा शोर हो
समझो जवानी ने गुदगुदाया है।
Comments
Post a Comment