हर महीने चेक करें सब आयल लेवल
और सिलिका जेल,
प्रेशर नाइट्रोजन का बिना किसी फेल
कूलिंग सिस्टम की ओटो स्टार्टिंग,
ओन आल मोड्स
क्यूबिल मे कलिनिंग और टाइटनिंग,
टू अवोइड ओड्स।।
तिमाही चेक करें क्रेक,डर्ट और आयल बुशिंग का,
Driving mechanism और counter reading OLTC का।।
छ: माही टेस्ट करें PRD,Buchholz और Surge रिले का,
IR Value लें 5KV मेगर से
BDV और DGA करें मैन टैंक तेल से
टेम्परेचर सेटिंग करें, कूलिंग सिस्टमकी
नट बोल्ट टाइट करें , हर कलाम्प,जम्पर की।।
सालाना बाह्य सफाई रेडियटर समेत,
WTI/OTI करें केलिब्रेट
तेल चैक करें टेम्परेचर पाकेट का,
अर्थ रेजिस्टेंस लें, ट्रांसफार्मर न्यूट्रल का
और मोकड्रिल करें अग्निशमन यंत्र का
बुकोल्ज टेस्ट करें, तेल ड्रेन करके
PRD टेस्ट करें, प्लंजर ओपरेट करके।।
दो साल मे एक बार बदलें तेल OLTC का,
और लें Tan Delta/capacitance बुशिंग का।।
ये सब जरूर करें,ट्रांसफार्मर आधार है GSS का,
और अपना कर्तव्य है इसे स्वस्थ रखने का।।
अगस्त 84 एडमिशन ,रैगिंग हुई भरपूर, अभिमन्यु भवन तीर्थ था ,आस्था थी भरपूर। खिचाई तो बहाना था ,नई दोस्ती का तराना था, कुछ पहेलियों के बाद ,खोका एक ठिकाना था । भट्टू ,रंगा ,पिंटू ,निझावन ,मलिक ,राठी , सांगवान और शौकीन इतने रोज पके थे, रॉकी ,छिकारा ,राठी ,लूम्बा भी अक्सर मौजूद होतेथे । मेस में जिस दिन फ्रूट क्रीम होती थी, उस दिन हमें इनविटेशन पक्की थी। वह डोंगा भर - भर फ्रूट क्रीम मंगवाना, फिर ठूंस ठूंस के खिलाना बहुत कुछ अनजाना था, अब लगता है वह हकीकत थी या कोई फसाना था ।। उधर होस्टल 4 के वीरेश भावरा, मिश्रा, आनंद मोहन सरीखे दोस्त भी बहुमूल्य थे , इनकी राय हमारे लिए डूंगर से ऊंचे अजूबे थे। दो-तीन महीने बाद हमने अपना होश संभाला, महेश ,प्रदीप ,विनोद और कानोडिया का संग पाला । फर्स्ट सेमेस्टर में स्मिथी शॉप मे डिटेंशन आला ।। हमें वो दिन याद हैं जब नाहल, नवनीत,विशु शॉप वालों से ही जॉब करवाने मे माहिर थे , तभी से हमें लगा ये दोस्ती के बहुत काबिल थे । थर्ड सेम में आकाश दीवान की ड्राइंग खूब भायी थी, इसीलिए ला ला कर के खूब टोपो पायी थी। परीक्षा की बारी आई तो
Comments
Post a Comment