on the occasion of pre-evening of Valentine Day I would like to share with you my hearty feelings for someone .Though such feelings are considered bad in Indian society at the age of 50 +. but I think now east is turning to west & India is changing and today's India is not merely" Heer- Ranjha" India but we live in the era of Diggi Raja, being a big fan of Diggi Raja here I am bringing my poem about my Valentine 2018:-
पीला चुनर और नख नीले
होंठ भी खिले-खिले
गौर वर्ण और गहरे नैना
चेहरे पर देते हैं उपमा
बसंत का पर्याय है
शब्दों से मधुर है
दूरी से दूर है
VC में मौन है
Chatting में तंग है
आवाज में कशक है
इसलिये हमारे दिल में इश्क है।
बातों में अपनत्व है
खुद से ज्यादा दूसरे का महत्व है
सब्ज बाग से दूर है
उम्र से मेच्योर है
जोब से व्यस्त है
परिवार से स्वस्थ है
हमारे मन में अवस्थित है।
सुबह -शाम का व्यवहार है
वर्तमान में खुशगवार है
जीने का जज्बा है
तभी हम पर कब्जा है
वेलेन्टाइन जरूरी है
क्या यह ख्याल गैर जरूरी है।।
Happy Valentine Day to all with your loves.
अगस्त 84 एडमिशन ,रैगिंग हुई भरपूर, अभिमन्यु भवन तीर्थ था ,आस्था थी भरपूर। खिचाई तो बहाना था ,नई दोस्ती का तराना था, कुछ पहेलियों के बाद ,खोका एक ठिकाना था । भट्टू ,रंगा ,पिंटू ,निझावन ,मलिक ,राठी , सांगवान और शौकीन इतने रोज पके थे, रॉकी ,छिकारा ,राठी ,लूम्बा भी अक्सर मौजूद होतेथे । मेस में जिस दिन फ्रूट क्रीम होती थी, उस दिन हमें इनविटेशन पक्की थी। वह डोंगा भर - भर फ्रूट क्रीम मंगवाना, फिर ठूंस ठूंस के खिलाना बहुत कुछ अनजाना था, अब लगता है वह हकीकत थी या कोई फसाना था ।। उधर होस्टल 4 के वीरेश भावरा, मिश्रा, आनंद मोहन सरीखे दोस्त भी बहुमूल्य थे , इनकी राय हमारे लिए डूंगर से ऊंचे अजूबे थे। दो-तीन महीने बाद हमने अपना होश संभाला, महेश ,प्रदीप ,विनोद और कानोडिया का संग पाला । फर्स्ट सेमेस्टर में स्मिथी शॉप मे डिटेंशन आला ।। हमें वो दिन याद हैं जब नाहल, नवनीत,विशु शॉप वालों से ही जॉब करवाने मे माहिर थे , तभी से हमें लगा ये दोस्ती के बहुत काबिल थे । थर्ड सेम में आकाश दीवान की ड्राइंग खूब भ...
You are progressing in all dimensions!
ReplyDeleteIt is spring season dear which brings words on younger.
ReplyDeleteThx amit for beautiful comment.