Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2025

सुस्वागतम 2026

पांच का छोटू उतारे फोटू

कुछ चीजें आज भी नहीं बदली हैं या कहें कि सिद्धांत: बदलना नहीं चाहती हैं  वे चीजें मुझे अजीज हैं  जोड़ती जो मुझको अपनों से  दिलातीं हैं विश्वास कि नहीं बदलते  अपने अपनी कीमत वक्त के साथ बस कलेवर थोड़ा छोटा हो जाता है  जैसे आदमी का उम्र के साथ  जब से पकड़ी समझ मिलता था छोटा पैक पांच रुपये में  आज लाया वही छोटू पांच रुपये में  हर्षाया दिल पाकर स्वाद जो अभी है बचपन से जेहन में कोई रखता था तैयार इन्हें  सजाकर प्लास्टिक के डिब्बे में  जगह होती थी कस्बा एक छोटा मरुस्थल के टिब्बों में।। # My Parle G Biscuit

सिर पर साया

सिर से साया उठ जाना समझ में यह तब आया घर में चौकी सूनी देखी चोबारा खाने को आया रिश्तेदारों की खातिर कैसी ? कुनबे की क्या है माया ? बात यह मैं किससे पूछूं बस नजरों को मैंने अपने ही पैरों में झुका हुआ पाया।। तृतीय पुण्यतिथि पर सादर नमन 🙏 🙏