लाल, पीले, नीले और हरे आज कई हैं रंग बिखरे पर अंतरमन श्वेत बने और दूसरे रंगों को पहचाने झूठ, फरेब, और घृणा मिटा शांति, सत्यता, प्यार रूपी श्वेत रंग का आश्रय चुने होली की सार्थकता जानें और हुड़दंग का नाम ना दें।
इलेक्ट्रिकल वाले आर के अरोड़ा साहब हल्की फुलकी जिंदगी सा एक ख्वाब आम और होशियार दोनों तरह के लिए समान थे मेजरमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के सरल नोट्स देते थे लेक्चर के बीच बीच में हल्का मजाक करते थे प्रोफेसर के रोब - दाब से कोसों दूर रहते थे जो भी कहते साफ दिल और नेक नियत से कहते थे मेजरमेंट पढा कर भी स्वयं की उम्र कम" मेजर" की कल हम से जुदा होकर, दुख भरी हमें सजा दी 73 साल की उम्र में, करनाल से विदा ली विधि का विधान है पर हम बहुत उदास हैं ईश्वर से विनती है आप हमेशा प्रभु चरण के पास हों रेक के दिनों की तरह आप जहां भी हों हमेशा प्रसन्नता और उदारता के साथ हों।
Let us support the purple colour on march eight For making the world gender balanced n smart built For the success of this theme Let's wonder what it mean ... Gender balanced board room Gender balanced government Gender balanced media Gender balanced employment Gender balance in wealth Gender balanced Sports ..... Gender balance is essential for economies and communities to thrive And it will get the planet really at 50- 50 to arrive.
सिंघानियां सिंघानियां जन्मदिन पर ले लूं तेरी सारी बलाइयां अगले जन्म में हो तेरी कई - कई रानियां जिससे तू जब भी सांस ले आए कई तरह की खुशबू पर आज शाम तू बना देना माहौल "रेक" वाला हूबहू "पल पल दिल के पास" वाला गाना अपनी आवाज में, भेज देना ग्रुप में ताकि हमें आज, फिर से महसूस हो हमारा दिल आज भी, रुका है" रेक" में।