Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

मां की महक

घर सुना,काया सुनी, सुना लगे जहान। मां नाम ममता,करूणा, आशीष और आंचल परवाण। खुद  सूख  सींचे परिवार, उसको  कोटि नमस्कार। विपत्ती में सिर्फ शान्त रह देवे धैर्य की सीख, अन्तिम सांस तक नसीहतें दे ऐसी मां को सलाम। बच्चे चाहे कैसे भी हों वो पेश करे उन्हें महान, लोगों में ऐसे बताये जैसे वो हों कोई सुल्तान। बच्चों के सारे गुनाह ढकले ऐसी मां को सलाम। अगर बच्चे लड़े तो बीच खड़ी हो जैसे हो आस्था की  दीवार । उसका हर शब्द बनता  जैसे एक दृढ लकीर। जब वो गुस्सा हो रोटी ना खाये, तो सारे घर में खामोशी छा जाये, शाम को पूछें क्या हुआ तो बोले बस थोड़ी तबियत खराब। फिर वापस सबको खिला - पिला खुश हो जाए ऐसी मां को सलाम । खुद को  जब यमदूत बुलाऐ तो भी बुझती निगाहें  आशिशें दे और ऐसे जताये जैसे कोई जंग जीती हो। त्याग , समर्पण है जिसका नाम, ऐसी मां को सलाम।।        In loving memory of  a great Warrier till the last breath and a great mom who lived her life to her own terms and principles inspite of all odds.        I owe every breath to you mom.     

हौंसला बग्गा का, जज्बा 84 का

6 माह पहले चर्चा हुई बग्गा की बीमारी की, खबर सुन लगा जैसे लपटें हो आग की । आग फैलते देख रेक 84 सक्रिय हुआ जैसे सुपर दमकल हो, कुछ अंबाली, कुछ करनाली, कुछ कुरुकी आगे आए ,  उधर संगीता ने कुछ ललकारा दिल्ली से, भुवनेश ,केपी और कुछ नोएडा वाले बोले यूपी से , कुछ मनीष ने चक्र चलाया और हुंकार भरी माया नगरी से। देखते देखते रास्ता खुलता गया तसल्ली से, सारे टेस्ट और पटकथा तैयार हुई चंडीगढ़ से आखिर हौसला और जज्बा पहुंचा अब मुकाम पे । सुना था पत्नी नाम है त्याग का  परंतु इसको प्रत्यक्ष साबित किया वंदना ने । दान नाम ही मुश्किल है और ऊपर से अंग दान, जहां झुरझुरी चलती इंजेक्शन के नाम से, ऐसे मैं भी पत्नी किडनी देती शान से। इस मिशन की सफलता को सलाम जी जान से, धन्य वंदना ,धन्य बग्गा ,धन्य 84  इस भाईजान से। यों  ग्रुप में भले लड़ें जैसे बच्चे हों नर्सरी के, थोड़ा मैट्रिक हो जाते हैं स्पेलिंग की बात पर, पर जब बात जिम्मेदारी की आई हम मेच्योर  दिखे दीवान से। भगवान करे बग्गा के नाम से बना यह मिशन काम करे कई और महान से, और बग्गा परिवार फिर से झुम्मे बड़ी शान से। कपिल पिछले 5 साल से लड़ रह

Beautiful 9th March

Impressive writings, Great statesmanship, Along with the today's vicious politics. You have magic wand to deal with all, Sometimes against the time and tide. Impressed by that qualities of yours, I decided  to come out of my nest And hear you at JLF18 at Diggi Palace, That is precious in my inner space. Wish you see again at JLF19 And in parliament again in the 19. To read healthy books, And hear healthy debates , Which are  rare these days.      Happy birthday Shashi Tharoor  Sir      Pic courtesy -net                        Mohan RJ I want to convey my special thanks to Mr Deepak Rana for  reminding the B'day date through his superfragilistic...... Fb post and earlier Encouraging to hear debates.

Vishu is Vishu

Tall handsome personality Always ahead in expressions A good knowledge of  Gk & Geo Gazals you like the most Tourism is your another post In college made me proud Now in this middle you are guide That a tiny birthday post Hope next time it will be the best. Happy birthday Vishu.                          Mohan RJ