आओ दोस्तों बेंगलुरु, रेक की यादें ताजा करें, 3 दिसंबर पार्क प्लाजा, रेकनिटका गुलशन बनाएं, कुछ नए पुराने किस्से सुनें ,सुनाएं और गुनगुनाएं। कुछ कपिल कप्तानी की,कुछ चेतन की बोलिंग की, कुछ पहलवानी सुशील कुमार की , कुछ कुश्ती योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक की, कुछ शूटिंग गगन नारंग की , उस पर तड़का मानुषी के सौंदर्य ताज का , आओ दोस्तों बेंगलुरु यह नजारा करें, गेम के आगाज का । चावल ,राजमा छोड़कर ,घी डोसा भी आजमाएं, राहुल द्रविड़, रोजर बिन्नी, श्रीनाथ यादों में लाएं। प्रकाश पादुकोण, महेश भूपति, राहुल बोपन्ना, आडवाणी पर चर्चा करें, अगर समय बचे तो पद्मावती पर भी कुछ दिमाग खर्च करें । आओ दोस्तों बेंगलुरु ,रेक की यादें ताजा करें ।। बेंगलुरु शहर इंजीनियरों का , यह शहर महान विश्वेश्वरैया का , यह शहर फोर्ट ,झील, बगीचों का, यह शहर है व्यवसाइयों का। इसमें आकर अनिल छिकारा जी से स्टार्टअप